सड़क हादसे में मरे लोगों के परिजनों को मिला 20-20 हजार रुपये का चेक

रविवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की हो गयी थी मौत

By UDAY KR BHARTI | May 19, 2025 5:25 PM
an image

हिसुआ. सोमवार को हिसुआ नगर पर्षद के छोटी पाली गांव निवासी सड़क हादसे में मृत लोगों के परिवार को डीएम रवि प्रकाश के निर्देश पर बीडीओ ने पारिवारिक राहत योजना के तहत 20-20 हजार रुपये का चेक दिया. ज्ञात हो कि रविवार को नवादा-सिकंदरा पथ के कादिरगंज के कोनिया मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में अयोध्या प्रसाद के बेटे पूर्व उपमुखिया पंकज चंद्रवंशी, स्व हीरा प्रसाद के बेटे पुत्र धीरेंद्र उर्फ कारू चंद्रवंशी व स्व भीम सिंह के बेटे रंजीत उर्फ नत्थुन चंद्रवंशी की मौत हो गयी थी. डीएम के निर्देश पर नरहट बीडीओ ने उनके घर पहुंचकर 20-20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. जिला प्रशासन ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना जतायी है. इधर ग्रामीण, समाजसेवी व जनप्रतिनिधि प्रशासन से समुचित राहत और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि भीषण सड़क हादसा में गांव के तीन परिवार का मुखिया और कमाऊ बेटे को खो दिया है. परिवार और आश्रितों के भरण पोषण के लिए समुचित मुआवजा और नौकरी आदि का प्रबंधन जिला प्रशासन करें. बड़े तौर पर प्रशासन और सरकार से मांग उठायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version