रजौली थाना परिसर में सीओ गुफरान मजहरी व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सुनी फरियाद
प्रतिनिधि, रजौली
थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में रामपुर, निमाटांड़, मनहर, अंधरबारी और गंगटा से आए छह मामलों का निपटारा किया गया. जिसका नेतृत्व सीओ गुफरान मजहरी व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया. जमीन विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन के दौरान थाने में तैनात पुलिस बल और चौकीदारग व अंचल कार्यालय में तैनात अंचल नाजिर शिवशंकर कुमार भी मौजूद रहे. बताते चलें कि सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को जमीन संबंधी मामलों का निष्पादन के लिए सभी थाने में जनता दरबार लगाया जाता है. जहां जमीन संबंधी छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान सीओ और थानाध्यक्ष की ओर से प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी करते हैं. वहीं जटिल समस्याओं का निपटारा नहीं होने पर लोगों को ऊपरी अदालत में जाने की सलाह दी जाती है. जमीन संबंधित विवाद के निपटारे को लेकर सीओ गुफरान मजहरी ने बताया कि रामपुर गांव निवासी लीला देवी का विवाद लक्ष्मीनिया देवी, नीमाटांड़ निवासी गोविंद यादव का विवाद सन्नी देओल, मनहर गांव निवासी अरुण सिंह का विवाद सत्येंद्र सिंह, अंधरबारी निवासी सोना देवी का विवाद राजेंद्र रविदास व संतोष कुमार का विवाद मनोज कुमार सिंह और गंगटा निवासी सर्जून रविदास का विवाद राजेंद्र रविदास के साथ था। उक्त मामलों में दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद सभी का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. साथ ही अंचलाधिकारी ने कहा कि जमीन से संबंधित विवाद होने पर आपस में झगड़ा न करें, इसे जनता दरबार में लाएं और निराकरण करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है