छठी में नाच के दौरान हुई गोलीबारी में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Nawada news. जोगियामारण पंचायत के भड़रा गांव में बेटे की छठी में नाच प्रोग्राम में डांसर के प्रेम में पागल दीवाने ने गोलीबारी कर एक अधेड़ को घायल कर दिया था. मामला बीते वर्ष 2024 के फरवरी माह की रात्रि का है.

By KR MANISH DEV | May 8, 2025 9:28 PM
an image

प्रतिनिधि, रजौली जोगियामारण पंचायत के भड़रा गांव में बेटे की छठी में नाच प्रोग्राम में डांसर के प्रेम में पागल दीवाने ने गोलीबारी कर एक अधेड़ को घायल कर दिया था. मामला बीते वर्ष 2024 के फरवरी माह की रात्रि का है, जब भड़रा गांव में नरेश यादव के पुत्र पिंटू कुमार द्वारा अपने छोटे बेटे के छठी उत्सव के दौरान नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उक्त नाच कार्यक्रम में एक नर्तकी के प्रेम प्रसंग में एक अपने कुछ साथियों के साथ एक बोलेरो पर सवार होकर भड़रा पहुंचा. पिंटू कुमार को लगा कि न्योता में कोई प्रियजन आये होंगे. किंतु बोलेरो पर होकर आये युवकों द्वारा छठी उत्सव के दौरान हो रहे नाच कार्यक्रम में नर्तकी के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा, जिसका विरोध ग्रामीणों द्वारा किये जाने पर नरेश यादव पर गोली चला दी. इस घटना में नरेश यादव घायल हो गये और ग्रामीणों द्वारा बोलेरो पर हमला कर रोकने का प्रयास किया गया. किंतु वे लोग भागने में सफल रहे, जबकि दो लोगों को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस घटना के बाद नरेश यादव के पुत्र पिंटू कुमार ने पुलिस पदाधिकारी के समक्ष फर्द बयान दिया. उक्त फर्द बयान के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयासरत थी. इसी बीच गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस बलों ने एक अपराधी रजौली निवासी बाबूलाल राजवंशी के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार रौशन कुमार का स्वास्थ्य जांच के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version