हिसुआ में एक और की हालत गंभीर प्रतिनिधि, हिसुआ. हिसुआ में व्रजपात से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि तीन बुरी तरह से जख्मी हो गया. एक और की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना हिसुआ थाना के बाला बिगहा गांव की है. घटना में भज्जू यादव की पत्नी रेणु देवी की मौत हो गयी. स्व ननकू यादव का बेटा रविंद्र यादव, स्व वासुदेव यादव का बेटा नवलेश यादव, महेंद्र यादव का बेटा गुड्डू कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया. उन्हें इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक केंद्र लाया गया, जहां रेणु देवी को मृत घोषित कर दिया गया. रवींद्र यादव और नवलेश यादव का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल गुड्डू कुमार को नवादा रेफर किया गया है. गांव के लोगों ने बताया कि चारों गांव के बाहर मवेशियों को चरा रहे थे. बरसात होने और बादल गरजने के दरम्यान व्रजपात हुआ. घटना की सूचना के बाद पुलिस थाने पहुंची और जरूरी औपचारिकता पूरी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका रेणु देवी का पति भज्जू यादव गोवा में मजदूर के रूप में काम करता है. रेणु अपने पीछे दो लड़के और एक लड़की को छोड़ गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें