जिले में 7% वोटरों के नाम हटेंगे, दावा आपत्ति का मिलेगा मौका

मतदाता सूची पुनरीक्षण. मृत, अनुपस्थित, स्थानांतरित और डुप्लीकेट वोटरों के नाम होंगे डिलीट

By PANCHDEV KUMAR | July 24, 2025 11:10 PM
an image

विशाल कुमार, नवादा

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा मतदाता सत्यापन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. इस अभियान के दौरान 1812248 वोटरों की जांच की गयी, जिसमें लगभग सात प्रतिशत नामों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब 26 जुलाई तक प्रारंभिक सूची को अंतिम रूप दिया जायेगा और एक अगस्त को इसका ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया जायेगा. इसके बाद एक सितंबर तक दावा-आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा, जबकि 30 सितंबर को अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित की जायेगी.

बीएलओ की जांच में यह सामने आया कि 2.83% मतदाता मृत पाये गये, 2.46% मतदाता स्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं, जबकि 1.05% वोटर पहले से किसी अन्य विधानसभा में नामित हैं. इसके अलावा 0.53% वोटर अनुपस्थित मिले हैं. इन सभी के नामों को सूची से हटाया जायेगा. साथ ही 0.13% वोटरों की जांच अब भी लंबित है.

चुनाव आयोग द्वारा जारी क्यूआर कोड के माध्यम से अब तक जिले में 9690 वोटरों ने स्वयं स्कैन कर अपने वोटर की प्रमाणिकता दर्ज की है. इनमें से 8838 की जांच पूरी की जा चुकी है. जिन मतदान केंद्रों पर 1200 से अधिक वोटर थे, उन्हें विभाजित कर नए मतदान केंद्र बनाये गये हैं, ताकि आगामी चुनाव में भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थित मतदान संभव हो सके.

रजौली विधानसभा क्षेत्र

कुल वोटर : 345211

चुनाव आयोग में स्कैन से जमा करने वाले वोटर : 1600

बीएलओ जांच कर अपलोड किया : 323507

मृत वोटर की संख्या : 8093

कुल वोटर : 395462

चुनाव आयोग में स्कैन से जमा करने वाले वोटर : 1669

बीएलओ जांच कर अपलोड किया : 356245

मृत वोटर की संख्या : 14567

कुल वोटर : 374306

चुनाव आयोग में स्कैन से जमा करने वाले वोटर : 2822

बीएलओ जांच कर अपलोड किया : 352251

मृत वोटर की संख्या : 8096

कुल वोटर : 333737

चुनाव आयोग में स्कैन से जमा करने वाले : 1747

बीएलओ जांच कर अपलोड किया : 306740

मृत वोटरों की संख्या : 10536

अनुपस्थित वोटर : 1777

परमानेंट दूसरे जगह शिफ्टेड वोटर : 8436

पहले से वोटर लिस्ट में नाम : 4483

हटाने के लिए चिह्नित वोटर की संख्या : 24710

नवादा जिले का आंकड़ा

चुनाव आयोग में स्कैन से जमा करने वाले वोटर : 9690

बीएलओ जांच कर अपलोड किया : 1675455

मृत वोटरों की संख्या : 51306

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version