संत निरंकारी मिशन की ओर से आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
By UDAY KR BHARTI | June 14, 2025 7:33 PM
हिसुआ.
विश्व रक्तदान दिवस पर शनिवार को संत निरंकारी मंडल की हिसुआ मंडल शाखा के तत्वावधान में धमौल स्थित संत निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर लगा. इसमें लगभग 150 लोगों ने रक्तदान किया. अध्यक्षता हिसुआ मंडल शाखा के मुखी महात्मा मदन शर्मा ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जोनल इंचार्ज प्रो डी सिंह, क्षेत्रीय संचालक सुनील कुमार, संचालक महेश प्रसाद, एकाउंटेंट दिनेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सेवादल शिक्षक विजय दास सहित सेवा दल के भाई-बहनों व जिले के लगभग सभी शाखा से आए हुए रक्तवीरों ने अहम भूमिका निभायी. मंडल शाखा मुखी महात्मा मदन शर्मा ने कहा सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज व परमपूज्य निरंकारी राजपिता रमित चांदना जी की असीम कृपा से विश्व रक्तदान दिवस पर शिविर लगाया गया. सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के विचार “रक्त अब नालियों में नहीं अब नाड़ियों ने बहेगा ” के विचार से प्रेरित होकर सैकड़ों की संख्या में रक्तवीरों ने रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान सिर्फ शारीरिक कार्य नहीं बल्कि प्रेम, एकता और निश्वार्थ सेवा का प्रतीक है. रक्तदान जीवन जीवनदायिनी है. रक्तदान से हम समानता और बंधुत्व का संदेश देते हैं. पावापुरी और नवादा के चिकित्सकों की मौजूदगी में रक्तदान कराया गया. मौके पर डॉ छोटेलाल प्रसाद, जयंत प्रसाद, ब्रह्मदेश प्रसाद, बाबूलाल शर्मा, रानी कुमारी, गीता देवी, सोनी देवी व मुन्नी देवी सहित निरंकारी मिशन के सैकड़ों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .