सड़क निर्माण के दौरान पानी का छिड़काव नहीं होने से राहगीरों की बढ़ी परेशानी

स्टेट हाइवे-103 मंजुवे-गोविंदपुर का चल रहा निर्माण

By ANIL KUMAR | June 9, 2025 6:02 PM
an image

कैप्शन – रोड पर उड़ रही धूल. प्रत़िनिधि, अकबरपुर स्टेट हाइवे-103 मंजुवे-गोविंदपुर सड़क का निर्माण फतेहपुर से अकबरपुर तक निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कंपनी की ओर से पानी का छिड़काव नहीं करने से प्रखंड के फतेहपुर से अकबरपुर तक जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पथ पर चलना मुश्किल हो गया है. निर्माणाधीन पथ पर एक माह पूर्व से ही मोरंग व पत्थर बिछाने का कार्य कंपनी द्वारा किया जा रहा है. परंतु उस पर पानी डालने का काम नहीं किया जा रहा है. इससे इस पथ पर वाहनों के आने जाने के क्रम में काफी धूल उड़ने लगती हैं. इससे सड़क से आने- जाने वाले राहगीरों व सड़क किनारे घर में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है. उड़ने वाले धूल से प्रदूषण भी फैल रहा है. इसके कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. नियमानुसार सड़क कालीकरण के पहले मोरंग पर नियमित रुप से समुचित मात्रा में पानी का छिड़काव किया जाना है. ताकि मोरंग व डस्ट ठीक से बैठ सके. और सड़क की मजबूती बनी रहे. साथ ही धूलकण भी नहीं उड़े. लेकिन निर्माण कंपनी की ओर से सड़क पर पानी का न तो छिड़काव किया जा रहा है, और नहीं मोरंग-मिट्टी पर रोलर ही चलाया जा रहा है. परिणाम स्वरुप वाहनों के आवागमन से काफी मात्रा में धूल उड़ने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. राहगीरों को मास्क लगाकर चलना लाचारी हो गया है. कभी-कभी तो काफी धूल उड़ने से बाइक चालक दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं. पिछले पांच दिनों से निर्माण कार्य बंद रहने के कारण और परेशानी का सामना राहगीरों को करना पड़ रहा है. ऊपर से पानी सप्लाइ का पाइप जगह-जगह पर लीकेज रहने के कारण कहीं-कहीं सड़क पर तालाब नुमा दिखाई पड़ रहा है जिससे वाहन चालकों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version