लोगों को कानून की जानकारी होना जरूरी
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
मुख्य वक्ता उमेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि आम लोगों को कानून की जानकारी उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे शोषण से बच सकें. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को विधिक सहायता दिलाने में सहयोग करें.
दीपक कुमार ने भी कानून की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया और कहा कि विधिक साक्षरता से ही समाज में न्याय की जड़ें मजबूत होती हैं. यह कार्यक्रम स्थानीय नागरिकों में विधिक जागरूकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है