शांति व सौहार्द बनाने रखने का लिया संकल्प

मुहरर्म पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

By VISHAL KUMAR | July 3, 2025 6:53 PM
an image

मुहरर्म पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक प्रतिनिधि, मेसकौर. प्रखंड में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर गुरुवार को मेसकौर थाना में बीडीओ पंकज कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन, सीओ अभिनव राज, मेसकौर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान व सीतामढ़ी थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रेमजीत पासवान तथा विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में ताजिया जुलूस व अन्य आयोजनों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. अनुमंडल पदाधिकारी स्वतंत्र कुमार सुमन ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार का जुलूस निकालना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. ताजिया जुलूस संबंधित थाने से विधिवत अनुमति प्राप्त कर निकाले जा सकेंगे. उन्होंने बताया गया कि जुलूस की अनुमति उन्हीं शर्तों पर दी जायेगी, जो पूर्व वर्षों से निर्धारित की गयी है. साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलते ही तत्काल प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान मुहर्रम जुलूस के रूट, समय व समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने तथा शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए सभी से सहयोग करने का आग्रह किया गया. प्रशासन ने सभी समुदायों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और शांति बनाये रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version