रक्षा बंधन को लेकर उपलब्ध करा रहा है सुविधा,
आठ अगस्त तक डाक विभाग उपलब्ध करायेगा लिफाफा
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
भाइयों की कलाई नहीं रहे सुनी
डाक विभाग इस बात का ख्याल रख रहा है कि किसी भी भाई की कलाई सुनी नहीं रहे. डाक विभाग में रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए जिले के सभी डाक विभाग की शाखा समेत उप शाखाओ में रक्षाबंधन के लिए लिफाफा उपलब्ध करवा रहा है. जहां आसानी से आने वाले सभी ग्राहकों को लिफाफा उपलब्ध कराया जा सके.राखी भेजने को डाक विभाग दे रहा है विशेष लिफाफा
रक्षाबंधन को लेकर डाक विभाग ने खास तैयारी की है. सुरक्षित तरीके से राखी को भाई तक पहुंचाने के लिए खास प्रकार का वाटरप्रुफ लिफाफा डाक विभाग उपलब्ध करवा रहा है. यह लिफाफा डाकघर में उपलब्ध है. इस विशेष लिफाफा में भरकर राखी भेजने से पानी आदि लगने से सुरक्षित रहेगा. जिला मुख्य डाकघर में भी रक्षाबंधन को लेकर काफी संख्या में ऐसे लिफाफा उपलब्ध हैं. इंडिया पोस्ट की ओर से तैयार यह लिफाफा काफी आकर्षक है. इस लिफाफा की कीमत डाक विभाग दस रुपए ले रहा है यानी राखी भेजने के लिए बुकिंग कराते समय ही इस शुल्क को लिया जाता है.क्या कहते हैं अधिकारी
नीरज कुमार चौधरी, डाक अधीक्षक, नवादा B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है