कुहिला में वैशाख मढ़ी पूजा 30 अप्रैल व एक मई को होगी

मढ़ी पूजा को लेकर की जा रही तैयारी

By ANIL KUMAR | April 26, 2025 4:52 PM
an image

अकबरपुर. प्रखंड के कुहिला मढ़ी में सरकार वारिस पाक देवा शरीफ, यूपी के अनुयायी व एहरामपोश फकीर तथा मढ़ी के संस्थापक कुहिला निवासी पंडित शाम लाल मिश्र अनवार शाह वारसी साहब की दो दिवसीय वैशाख मढ़ी पूजा प्रत्येक वर्ष वैशाख मास के अठारहवें दिन होती है. इस वर्ष 30 अप्रैल व 01 मई 2025 को यह पूजा होगी. इस मढ़ी पूजा में भारी संख्या में लोग चादरपोशी कर मन्नतें मांगते हैं. 30 अप्रैल को रात भर मज़ार शरीफ पर दिव्योपासना व चादरपोशी के साथ ही भजन-कव्वाली व लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी. प्रातः काल प्रसाद वितरण होगा. 01 मई को रातभर मढ़ी में भजन-कव्वाली व लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी. दो मई प्रातः मुबारक़बादी के उपरांत पूजा संपन्न होगी. गायन एवं लोक नृत्य के लिए स्थानीय सहित बाहरी कलाकार भी स्वेच्छा से आते हैं. पूजा के मद्देनजर मढ़ी व मजार शरीफ की साफ-सफाई, डेकोरेशन, पंडाल तथा दो दिनों तक लंगर इत्यादि की तमाम व्यवस्थायें कुहिला के ग्रामीणों द्वारा किया जाता है. पूजा में बाहर से आने वाले भक्तों के ठहरने की व्यवस्था, भोजन व प्रसाद वितरण इत्यादि में कोई दिक्कत नहीं हो, इसकी पूरी तैयारी कुहिला के ग्रामीणों की ओर से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version