प्रिया कुमारी बनी प्रधानमंत्री

राजेन्द्र नगर प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद का गठन

By VISHAL KUMAR | May 28, 2025 8:46 PM
feature

राजेन्द्र नगर प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद का गठन-मोबाइल के इवीएम एप्लीकेशन के माध्यम से हुआ चुनाव

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

नवादा शहर के राजेंद्र नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद का गठन किया गया. बाल संसद का गठन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जतिन कुमार के नेतृत्व में हुआ. मौके पर शिक्षक पंकज कुमार, कुमारी अंजुला, राखी कुमारी, मो शाहनवाज, वीणा कुमारी व दीप्ति कुमारी की मौजूदगी रही. इवीएम मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से हुए चुनाव में प्रिया कुमारी प्रधानमंत्री, जबकि गोलू कुमार उप प्रधानमंत्री चुने गये. श्रेयांश जैन शिक्षा मंत्री और रचना पांडेय उप शिक्षा मंत्री चयनित हुए. मंगल कुमार स्वच्छता मंत्री, जबकि रिशु कुमार उप स्वच्छता मंत्री, श्रेयांजलि जैन खेल मंत्री और पीयूष कुमार उप खेल मंत्री चुने गये. नंदिनी कुमारी उपस्थिति व संपर्क मंत्री, जबकि अमित कुमार उप उपस्थिति व संपर्क मंत्री चुने गये. चांदनी कुमारी पोषण मंत्री और धनराज कुमार उप पोषण मंत्री तथा रिया कुमारी कौशल विकास मंत्री, जबकि शिवानी कुमारी उप कौशल विकास मंत्री चुने गये. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक जतिन कुमार ने बाल संसद के नवनिर्वाचित बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से आप सभी का चुनाव हुआ है, जो आप सभी को जिम्मेदारियों का पाठ पढ़ायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version