प्रभात खबर सोमवार को जिले की सुप्रसिद्ध गांधी इंटर स्कूल के मैदान में अपराजिताओं को सम्मानित करेगा. इसके बाद कवियों की महफिल सजेगी, जिसमें ठहाके लगायेंगे. प्रभात खबर का अपराजिता महिला सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कवियों की महफिल तैयार कर रविवार को अंतिम रूप दिया गया. सोमवार की शाम से देर रात तक लोग ठहाके लगाते रहेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को इंट्री पास लेने के लिए प्रभात खबर कार्यालय में लोगों का तांता लगा रहा. कविताओं के शौकीन किसी भी शर्त पर प्रभात खबर की पहले आओ, पहले पाओ की घोषणा के बाद मौका चूकना नहीं चाह रहे हैं. श्रोताओं के उमड़े हुजूम के सामने पास कम पड़ गये थे.
कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों व समाजसेवियों का मिल रहा साथ:
दीप प्रज्वलन से होगी कार्यक्रम की शुरुआत
अपराजिता कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ होगा. इसमें जिला प्रशासन के आलाधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी, शिक्षाविद्, समाजसेवी, कारोबारी और शहर के अन्य गणमान्य लोग शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करना है. जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और अपने प्रयासों से समाज में एक नयी मिसाल कायम की है. इस अवसर पर जिले की उन महिलाओं को ‘अपराजिता’ के रूप में सम्मानित किया जायेगा, जिनका संघर्ष और समर्पण समाज के लिए प्रेरणादायक है.
प्रधान संपादक बिहार की रहेगी गरिमामय उपस्थिति
आज गांधी इंटर स्कूल में आयोजन होने वाली प्रभात खबर के अपराजिता और कवि सम्मेलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी रवि प्रकाश, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा अखिलेश कुमार, सदर एसडीपीओ हुलास कुमार के अलावा प्रभात खबर के बिहार संपादक अजय कुमार व विज्ञापन हेड श्याम बथवाल की गरिमामयि उपस्तिथि रहेगी. कार्यक्रम को चार चांद लगाने कवि प्रेमी रहे बिहार के कद्दावर और लोकप्रिय प्राकृतिक पर्यावरण व वन मंत्री प्रेम कुमार के आगमन की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है