शोभायात्रा निकाल कर जियो और जीने दो के विचार को फैलाया

Nawada news. शहर के अस्पताल रोड से अहिंसा व शांति के दूत जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की 2624वीं जयंती गुरुवार को श्रद्धा भक्ति के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर जैन समाज के लोगों ने सुबह भगवान महावीर के जयघोष के साथी शहर में प्रभातफेरी निकाली.

By BABLU KUMAR | April 10, 2025 7:44 PM
an image

जैन समाज के लोगों ने की महावीर के संदेश को आत्मसात करने की अपील जैन मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया ध्वजारोहण, धूमधाम से की भगवान महावीर की पूजा-अर्चना फ़ोटो कैप्शन -महावीर के भजनों पर झूमतीं महिलाएं. -महावीर रथ पर श्रद्धालु. प्रतिनिधि, नवादा नगर शहर के अस्पताल रोड से अहिंसा व शांति के दूत जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की 2624वीं जयंती गुरुवार को श्रद्धा भक्ति के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर जैन समाज के लोगों ने सुबह भगवान महावीर के जयघोष के साथी शहर में प्रभातफेरी निकाली. इसके बाद अस्पताल रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान का विशेष अभिषेक के साथ पूजा-अर्चना के साथ ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही कार्यक्रम का आगाज किया गया. दोपहर में अस्पताल रोड जैन मंदिर से जैन समाज के लोगों ने भगवान महावीर की प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली, गाजे-बाजे व महावीरी पताके के साथ निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल जैन श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया. इस दौरान भगवान महावीर के दिव्य संदेश अहिंसा परमो धर्मः व जिओ और जीने दो के संदेश को आमलोगों के बीच दिया. इस दौरान जैन धर्मावलंबियों ने न केवल मानवता, प्राणी मात्र के कल्याण के लिए शाकाहार को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया, बल्कि शोभायात्रा के दौरान जैन समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. युवा वर्ग भक्ति गीतों पर झूमता नजर आया. महिलाओं ने भी काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जैन समाज के लोग भगवान महावीर के जयकारे लगा रहे थे. भगवान महावीर के जयकारे से पूरा शहर गुंजयमान हो रहा था. शोभायात्रा पूरे शहर का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर पहुंचा. इसके बाद संध्या महाआरती आयोजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हो गया. मौके पर जैन समाज के भीमराज जैन, अभय जैन, जय कुमार जैन, विनोद जैन, ज्ञानचंद जैन, संजय जैन, मनोज जैन, अशोक जैन, उदय जैन, पदमचंद जैन, विजय जैन, संदीप जैन, महिला संगठन की चंदा जैन, ममता जैन, सुनीता जैन, सरोज जैन, संतोष जैन, मंजू जैन, रीता जैन,स्वीटी जैन, आशा जैन, सुनील जैन, रिषभ जैन, आयुष जैन, निर्भय तथा जैन समाज के जिला कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version