18 हजार मजदूरी करने की मांग को लेकर किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

Nawada news. बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ शाखा ने नगर परिषद कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.

By VISHAL KUMAR | June 30, 2025 8:00 PM
an image

कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष सफाईकर्मियों ने जताया विरोध

बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ शाखा ने नगर परिषद कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ शाखा के नेतृत्व में नगर भवन से जुलूस निकाल कर पुराने कचहरी रोड होते हुए नगर परिषद कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा. तीन सूत्री मांग पत्र में सीवान नगर परिषद के तर्ज पर सभी सफाईकर्मियों को 18 हजार रुपये मासिक वेतन देने, 20-30 वर्षों से सफाई कार्य में लगे मजदूरों को नियमित करने, सभी सफाई कर्मियों को वर्दी, जूता, टोपी, दवा आदि की व्यवस्था करने, 44 सफाई कर्मियों को खाता खोलकर खाता में वेतन डालने की मांग को जोरदार तरीके से उठाया.

काफी कम दी जा रही है मजदूरी : मेहता

प्रदर्शन में खेगरामस जिला सचिव कॉमरेड अजीत कुमार मेहता ने कहा नगर परिषद प्रशासन मजदूरों को न्यूनतम से भी कम मजदूरी पर काम लिया जा रहा है, यह मजदूर विरोधी रवैया है. जबकि श्रम संगठन के फैसले में हर छह माह पर महंगाई को देखते हुए 10% वेतन बढ़ोतरी करना जरूरी है, परन्तु आज तक उस दिशा में कोई प्रयास नहीं करना, श्रम संगठन के फैसले का उल्लंघन है. माले कार्यकर्ता कॉमरेड श्यामदेव विश्वकर्मा ने कहा की नीतीश बीजेपी राज में नगर परिषद की राशि को लूटने की खुली छूट ठेकेदारों को दे दिया है. उस राशि को बंदरबांट कर सभी अधिकारी व नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष लूटकर मालामाल हो रहे. प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कॉम अरविंद दास ने किया. उन्होंने कहा हमारी मांग नहीं मानी जायेगी, तो आने वाले दिनों में बड़ी आंदोलन की दिशा बढ़गे. वहीं विगन दास, नरेश दास, देवानंद दास, कन्हैया डोम, मुकद्दर डोम, विद्या देवी, संगीता डोमिन, इंदु डोमिन, रामजी दास, कुंदन डोम, प्रेमन पासवान, शिव बालक दास, महेश दास समेत सभी सफाई कर्मियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version