पुरानी पेंशन को लेकर प्रदर्शन तेज

शिक्षक-कर्मचारियों ने कल्ला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

By VISHAL KUMAR | July 22, 2025 7:17 PM
an image

शिक्षक-कर्मचारियों ने कल्ला बिल्ला लगाकर जताया विरोधनेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड स्कीम के आह्वान पर मनाया जा रहा विरोध दिवस

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

एनपीएस और यूपीएस को वापस लेने तथा सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के उद्देश्य से नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर नवादा के हजारों शिक्षक व कर्मचारियों ने कल्ला बिल्ला लगाकर विरोध किया. 22 व 23 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम को अपना समर्थन देते हुए बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोप गुट नवादा ने एनपीएस और यूपीएस को छलावा बताया. संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एनपीएस और यूपीएस में जितना धन राशि वे जमा करते हैं, उतना भी उसे वापस नहीं मिल पाता है. यह शिक्षक एवं कर्मचारियों के साथ छलावा मात्र है. सरकार इसे वापस ले, तथा सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दे. संघ के जिला सचिव बारीक खान ने बताया कि अगर जल्द सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है, तो यह आंदोलन अनवरत लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version