साइबर ठिकाने पर छापेमारी, 81 हजार कैश सहित कई दस्तावेज बरामद

Nawada news. साइबर पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा में एक ठिकाने पर छापेमारी की है.

By MANOJ KUMAR | July 25, 2025 7:27 PM
an image

बाघीबरडीहा में कार्रवाई, ठगी कर रहा शातिर साइबर अपराधी फरार प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय साइबर पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा में एक ठिकाने पर छापेमारी की है. छापेमारी में शातिर साइबर अपराधी भाग खड़ा हुआ, लेकिन मौके से साइबर पुलिस ने उक्त ठिकाने से करीब 81.260 रुपये नगदी सहित एक मोबाइल, 34 एटीएम कार्ड, 12 पासबुक, 5 चेकबुक, दो आधार कार्ड, एक पहचान पत्र के अलावे एक आरसी तथा तीन जमीन की पेपर बरामद किया है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों की आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा के एक ठिकाने पर छापेमारी किया लेकिन पहुंचने की पहले शातिर साइबर अपराधी फरार हो गया. लेकिन मौके पर नगदी सहित बड़े पैमाने पर ठगी की कई दस्तावेज बरामद हुई हैं. उन्होंने बताया कि उक्त ठिकाने से जब्त दस्तावेज तथा अन्य मिले साक्ष्य की आधार पर साइबर थाना कांड स.118/25 की बीएनएस धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई की जाएगी. ऐसे फरार साइबर अपराधियों में से शातिर की पहचान कर गिरप्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले 23 मई से एसपी अभिनव धीमान की निर्देश पर साइबर अपराधियों की विरोध ऑपरेशन फायरबॉल की तहत लगातार करवाई की जा रही है. उसी की तहत साइबर अपराध में प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों पर छापेमारी कर लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version