चोरी के गहने व सामान बरामद, दो ज्वेलरी दुकानदार गिरफ्तार

शिकंजा़ जेल में बंद चोरों ने पुलिस रिमांड में खोले कई राज

By PANCHDEV KUMAR | April 19, 2025 11:33 PM
an image

नवादा कार्यालय. एक एनआरआइ कं घर से चोरी किये गये गहने, मूर्तियां व बर्तन को पुलिस ने बरामद कर लिया है. चोरी का सामान लाइनपार स्थित मिर्जापुर मिर्जापुर मुहल्ले निवासी स्व तपेश्वर प्रसाद के बेटे नीरज कुमार उर्फ टमाटर के घर से बरामद हुआ है. लेकिन, छापेमारी के दौरान नीरज उर्फ टमाटर भाग निकला. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. ज्ञात हो कि गोनावां रामनगर मुहल्ले निवासी एक एनआरआइ संजीत सिंह के घर में भीषण चोरी हुई थी. इसमे 70 से 80 लाख के गहने, धातु की मूर्तियां व बर्तन सहित नकर रुपये चोरी कर लिये गये थे. इसके बाद 15 फरवरी को संजीत सिंह की पत्नी लता संजीत सिंह ने नगर थाने में आवेदन देकर कांड स. 191/25 कराया था. चोरी की पूरी वाक्य घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. चोरी की अनुसंधान में नगर थाना पुलिस विभिन्न तकनीकी तथा मानवीय इंटलीजेंस की तहत दो चोर को गिरफ्तार किया था. इसके निशानदेही पर गढ़पर स्थित एक ज्वेलरी दुकानदार के घर से सोने की गला सेट व एक किलो चांदी बरामद किया था. लेकिन, दुकानदार फरार हो गया था. नगर थानाध्यक्ष की नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने 17 अप्रैल को जेल में बंद दोनो आरोपित राहुल कुमार व नवनीत कुमार उर्फ गोल्डन को 24 घंटे के लिए रिमांड पर लिया था.राहुल कुमार नगर क्षेत्र के पातालपुरी मोहल्ले निवासी लखींद्र साहनी के बेटे हैं. वहीं, नवनीत उर्फ गोल्डन पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डीहा गांव निवासी रंजीत कुमार के बेटा है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने बताये राज, पुलिस ने की छापेमारी गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने पुलिस रिमांड में लगातार चोरी की घटना की एक-एक राज पुलिस को बताया है. पुलिस बताये गये ठिकाने पर छापेमारी कर चोरी के गहने खरीद-बिक्री करने वाले दो ज्वेलरी दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. इसमें सोनारपट्टी रोड स्थित गायत्री ज्वैलर्स के संचालक राजू पांडेय व गढ़पर स्थित शुभम वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया हैं कि गिरफ्तार ज्वेलर्स दुकानदार संचालक की पहचान बुधौल स्थित सुरेंद्र पांडेय की बेटे राजू पांडेय व गढ़पर मुहल्ले निवासी कुश उर्फ अमरेंद्र वर्मा के बेटे शुभम वर्मा के रूप में हुई हैं. शुभम की घर से चोरी की सोने की गला सेट व एक किलो गलाया हुआ चांदी बरामद किया था. जबकि लाइनपार स्थित मिर्जापुर मुहल्ले के नीरज कुमार उर्फ टमाटर की घर से चोरी की चांदी जैसे धातु के बने एक थाली, तीन कटोरा, एक ग्लास, एक छोटा प्लेट, एक छोटा चम्मच, एक सिंदूर का किया, तीन नग लगे अंगूठी, एक बजरंगवली तथा एक गणपति की धातु की बने मूर्ति बरामद की गयी है, जो गोनावां रामनगर मुहल्ले स्थित घर से चोरी का समान है. सिलसिलेवार करीब आठ चोरी की घटनाएं हुई थीं. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते जनवरी फरवरी में नगर क्षेत्र से सिलसिलेवार ढंग से करीब आठ चोरी की घटनाएं हुई थीं. पुलिस इन सब घटना को एक चुनौती मान लगातार कार्रवाई की जा रही थी. 15 मार्च को विभिन्न ठिकाने से करीब 19 लाख की जेवरात व करीब एक लाख 70 हजार रुपये बरामद किया था. विभिन्न चोरी की दर्ज मामले अबतक चार चोर को गिरफ्तार कर सलाखों की पीछे भेज दिया गया है. बाकी अन्य चिह्नित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. शीघ्र चिन्हित आरोपित को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version