गांव-गांव घूम अगलगी के बारे में ग्रामीणों को कर रहे जागरूक

Nawada news.अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को अगलगी की घटना से बचाव को लेकर अग्निशमन कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी राम अवध सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है.

By KR MANISH DEV | April 4, 2025 9:42 PM
an image

फोटो कैपशन- ग्रामीणों को जागरूक करते अग्निशमन कर्मी. प्रतिनिधि, रजौली अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को अगलगी की घटना से बचाव को लेकर अग्निशमन कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी राम अवध सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. शुक्रवार को अग्निशमन अंतर्गत अग्नि सुरक्षा संबंधित विशेष जन जागरूकता अभियान रजौली, अकबरपुर एवं गोविंदपुर प्रखंड के कुल छह गांवों में चलाया गया. अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि बढ़ती गर्मी एवं फसल कटनी के दौरान खेत खलिहानों एवं आवासीय परिसरों में सावधानियां नहीं बरती जाने पर अगलगी की घटना में बढ़ोतरी हो जाती है. इसलिए अग्निशमालय अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के गांवों में अग्निक, अग्निक चालक एवं होमगार्ड समेत अन्य सहयोगियों की मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान शुक्रवार को रजौली प्रखंड के अमावां पूर्वी पंचायत के लक्ष्मी बिगहा गांव के वार्ड 03, 10 और 13, अकबरपुर प्रखंड के लेदहा पंचायत के वार्ड संख्या 05 व देवरा पंचायत के वार्ड संख्या 03 एवं गोविंदपुर प्रखंड के मानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 03 स्थित कोरीगाना गांव में ग्रामीणों को जागरूक किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि अग्नि सुरक्षा में आग से बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है.आग से जुड़े खतरों के बारे जागरूक करने के लिए कर्मचारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान लोगों को बीड़ी व सिगरेट आदि का उपयोग होने के बाद खेत-खलिहान में रखे अनाज के ढ़ेर के पास फेंकने से मना किया गया. वहीं, घरों में उपयोग होने वाले वायरिंग की जांच करने को निर्देशित किया गया,क्योंकि स्पार्किंग के कारण भी कई बात आगलगी की घटना घटती है. वहीं ग्रामीण महिलाओं को रसोई घरों में उपयोग होने वाले गैस पाइप एवं चूल्हे को जांच करने की बात कही गई. कई बार पाइप के पुराने होने से गैस रिसाव के कारण भयंकर दुर्घटनाएं होती है. साथ ही ग्रामीणों के बीच अग्नि सुरक्षा से संबंधित पंपलेट का वितरण किया गया और सोशल मीडिया से जोड़ा गया,ताकि ग्रामीण स्वतः अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारियां ले सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version