नवादा न्यूज : काम पूरा होने के बाद हजारों एकड़ भूमि की सिंचाई होगी, खेतों में छायेगी हरियाली
प्रतिनिधि, रोह.
करीब 35 साल के इंतजार के बाद रोहाइन पइन का जीर्णोद्धार शुरू हो गया है. इसका उद्गम स्थल हरवंश बिगहा के पास सम्हराइन पइन से है. वहां से रोह बाजार होते कमला आहर तक इस पइन की खुदाई चल रही है. दो करोड़ 08 लाख 11 हजार 264 रुपये की लागत से रोहाइन पइन सिंचाई योजना का काम चल रहा है. इस दौरान जगह-जगह अतिक्रमण रहने से पइन की खुदाई में दिक्कत आ रही है. हालांकि, इसके लिए किसान व पंचायत के लोग सक्रिय हैं और प्राइवेट अमीन के सहयोग से पइन की वास्तविक चौड़ाई का पता लगा रहे हैं. किसानों का कहना है कि रोहाइन पइन के अतिक्रमण को लेकर लघु सिंचाई विभाग नवादा के कार्यपालक अभियंता ने रोह सीओ को दो बार पत्र लिखा है. मगर, आज तक रोहाइन पइन की भूमि का सीमांकन नहीं कराया गया है.अभी सकरी नदी से नहीं पहुंच रहा पानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है