2़ 8 करोड़ से रोहाइन पइन का जीर्णोद्धार शुरू

नवादा न्यूज : काम पूरा होने के बाद हजारों एकड़ भूमि की सिंचाई होगी, खेतों में छायेगी हरियाली

By AMIT SAURABH | April 15, 2025 4:42 PM
an image

नवादा न्यूज : काम पूरा होने के बाद हजारों एकड़ भूमि की सिंचाई होगी, खेतों में छायेगी हरियाली

प्रतिनिधि, रोह.

करीब 35 साल के इंतजार के बाद रोहाइन पइन का जीर्णोद्धार शुरू हो गया है. इसका उद्गम स्थल हरवंश बिगहा के पास सम्हराइन पइन से है. वहां से रोह बाजार होते कमला आहर तक इस पइन की खुदाई चल रही है. दो करोड़ 08 लाख 11 हजार 264 रुपये की लागत से रोहाइन पइन सिंचाई योजना का काम चल रहा है. इस दौरान जगह-जगह अतिक्रमण रहने से पइन की खुदाई में दिक्कत आ रही है. हालांकि, इसके लिए किसान व पंचायत के लोग सक्रिय हैं और प्राइवेट अमीन के सहयोग से पइन की वास्तविक चौड़ाई का पता लगा रहे हैं. किसानों का कहना है कि रोहाइन पइन के अतिक्रमण को लेकर लघु सिंचाई विभाग नवादा के कार्यपालक अभियंता ने रोह सीओ को दो बार पत्र लिखा है. मगर, आज तक रोहाइन पइन की भूमि का सीमांकन नहीं कराया गया है.

अभी सकरी नदी से नहीं पहुंच रहा पानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version