शुक्रवार को जिले के सिरदला प्रखंड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नेताजी गश खाकर जमीन पर गिर पड़े. नेताजी को जमीन पर अचानक गिरते देख कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में एक ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया गया, पर नेताजी के हालात में सुधार नहीं होता देख सरकारी अस्पताल के चिकित्सक को बुलाया गया. तब कहीं जाकर नेताजी और उनके समर्थकों के चेहरे पर मुस्कान की लहर रेंगते दिखाई पड़ी. दरअसल, पूरा मामला मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सरकार को घेरने वाली विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ा है. सिरदला बाजार स्थित गुप्ता कॉम्प्लेक्स के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में जिलेभर के कई राजद नेताओं ने शिरकत की. मुख्य अतिथि के तौर पर राजद अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु उर्फ साधु पासवान पहुंचे थे. कार्यक्रम लगभग समापन के दौर में चल रहा था कि इसी बीच सभा को संबोधित करते हुए साधु पासवान अचानक जमीन पर गिर पड़े. जमीन पर गिरने के बाद नेताजी के शरीर का अकड़न और कंपन देख राजद कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया. इसी बीच धैर्य से काम लेते हुए पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह राजद नेत्री पिंकी भारती ने नेताजी के मुंह पर पानी का छींटा मारा. थोड़ी स्थिति में सुधार होते देख अपने हाथों से नेताजी को नारियल पानी आदि पिला कर सामान्य करने की कवायद की जाने लगी. चिकित्सक अजय कुमार चौधरी की मानें, तो नेताजी शुक्रवार की भीषण गर्मी के कारण गश्त खा गिर पड़े थे. घबराने की कोई बात नहीं पायी गयी. रक्तचाप और प्लस आदि नॉर्मल ही पाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .