नवादा में स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा की टक्कर में महिला की मौत, छह लोग घायल

कौआकोल-रोपावेल मुख्य पथ पर छतवैया आहर के पास स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा की सीधी टक्कर में ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में एक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए, दो घायलों की हालत गंभीर है, सभी रेफर किए गए

By Anand Shekhar | April 29, 2024 6:06 PM
feature

Road Accident: नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के कौआकोल-रोपावेल मुख्य पथ पर रानीबाजार गांव के छतवईया आहर के पास सोमवार की दोपहर स्कॉर्पियो व इ-रिक्शे की सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में इ-रिक्शा में सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. वहीं, इ-रिक्शा चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर व चिंताजनक बतायी जा रही है. शेष अन्य सभी घायलों को कौआकोल पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया है.

स्काॅर्पियो व इ-रिक्शा में टक्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कौआकोल थाना क्षेत्र के मछंदारा गांव निवासी रोहित साव अपने इ-रिक्शा पर कौआकोल बाजार से यात्रियों को बैठाकर महुडर की ओर जा रहे थे. तभी रानीबाजार गांव के छतवइया आहर के पास विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रही स्कॉर्पियो ने इ-रिक्शा में टक्कर मार दी. टक्कर इतने जोरदार थी कि इ-रिक्शा के परखच्चे उड़ गये. वहीं, उस पर सवार महुडर गांव निवासी नरेश साव की 45 वर्षीय पत्नी मीणा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

इस दुर्घटना में इ-रिक्शा चालक मछंदरा गांव निवासी 55 वर्षीय रोहित साव, महुडर गांव निवासी 55 वर्षीय नरेश साव व इनकी 16 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी, महुडर गांव निवासी हरि यादव के 20 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार, मधुरापुर गांव निवासी नंदकिशोर उर्फ नन्दू यादव की 19 वर्षीय पुत्री माया कुमारी व सुरेश यादव की 16 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

स्कॉर्पियो चालक हुआ फरार

घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया है. घायलों में विकास कुमार और सुनीता कुमारी की हालत गंभीर व चिंताजनक बतायी जा रही है.

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो व ई-रिक्शे को जब्त कर लिया है. वहीं, मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

Also Read : बिहार में 10 हजार से ज्यादा ANM की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पुराने नियमों पर ही होगी बहाली

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version