नवादा : लूटकांड का आरोपित गुजरात से गिरफ्तार

नवादा न्यूज : 10 सितंबर 2025 की देर शाम की घटना

By GAURI SHANKAR | April 1, 2025 11:19 PM
an image

नवादा न्यूज : 10 सितंबर 2025 की देर शाम की घटना

वारिसलीगंज.

वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-521/22 के आरोपित को स्थानीय पुलिस ने गुजरात पुलिस के सहयोग से दो दिन पहले गिरफ्तार किया है. बताया गया कि 10 सितंबर 2025 की देर शाम वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के पटेल नगर मुहल्ला निवासी स्वर्गीय जानकी प्रसाद के पुत्र बृजनंदन प्रसाद पकरीबरावां की तरफ से बाइक से आ रहे थे. इस दौरान वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ पर स्थित मीरबिगहा गांव के पास पहले से घात लगाये अज्ञात लुटेरों ने हथियार के बल पर बृजनंदन प्रसाद के पास रहे एक लाख 24 हजार 800 रुपये लूट लिये. बाद में पीड़ित बृजनंदन प्रसाद ने इसकी सूचना वारिसलीगंज थाने को दी और अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. स्थानीय पुलिस ने गुजरात पुलिस की मदद से दो दिन पहले गुजरात राज्य के महेसान जिला स्थित नंदेश से आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बहरोइचक गांव निवासी देवनंदन यादव के पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई. सतीश गुजरात में वाहन चलाने का काम कर रहा था. इस आशय की जानकारी पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version