परिवार नियोजन कार्यक्रम में सहयोग करेंगे ग्रामीण डॉक्टर

11 जुलाई से विश्व जनसंख्या पखवाड़ा

By VISHAL KUMAR | July 2, 2025 9:53 PM
an image

11 जुलाई से विश्व जनसंख्या पखवाड़ा प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. जिले में ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी की उपस्थिति में हुई. इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस एवं मिशन परिवार विकास के अंतर्गत परिवार नियोजन सेवाओं में ग्रामीण चिकित्सक के सहयोग के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में लगभग 100 से अधिक मेडिकल प्रैक्टिशनर की उपस्थिति रही. कार्यशाला में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडे व पीएसआइ इंडिया के अभिताभ चौबे ने परिवार नियोजन कार्यक्रम की आवश्यकता एवं महत्व पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस प्रकार परिवार नियोजन साधनों का उपयोग कर जनसमुदाय एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकता है. जिला सामुदायिक उत्प्रेरक गजेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि पुरुष नसबंदी कराने पर लाभार्थियों को 3000 रुपये तथा महिला बंध्याकरण पर लाभार्थियों को 2000 रुपये दिया जाता है. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी के साथ सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम के प्रति प्रतिबद्धता और पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version