सफाइकर्मियों ने शहर में निकाला आक्रोश मार्च

हिसुआ में चौथे दिन भी जारी रही सफाइकर्मियों की हड़ताल

By VISHAL KUMAR | July 20, 2025 4:19 PM
an image

हिसुआ में चौथे दिन भी जारी रही सफाइकर्मियों की हड़ताल

प्रतिनिधि,

हिसुआ.

हिसुआ नगर पर्षद में चौथे दिन शनिवार को भी सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी रही. सुबह सफाईकर्मी, ड्राइवर, मेठ, परिचारी आदि ने आक्रोश मार्च निकाला और पूरे नगर का भ्रमण किया. नगर पर्षद कार्यालय से शुरू मार्च नगर के मुख्य मार्गों से होते अंदर बाजार, महादेव मोड़ आदि मार्गों पर भ्रमण किया. इओ अतीश रंजन के खिलाफ जमकर नारे लगाये गये. सफाइकर्मियों ने साफ कहा कि हम नगर पर्षद इओ से काफी असंतुष्ट हैं. इनकी वजह से काम में बाधा आ रही है. पिछले कार्यपालक के कार्यकाल में ऐसा नहीं हुआ. मार्च निकलने के बाद नगर में यह चर्चा का विषय बन गया. इस मामले के कुछ वार्ड पार्षद भी समर्थन में हैं और सफाइकर्मियों की मांग को जायज ठहरा रहे हैं. बता दें कि चार दिनों से नियमित वेतन भुगतान और भविष्य निधि को लेकर सफाइकर्मी हड़ताल पर हैं. इसे बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव अर्थात प्रोसिडिंग में लेने की मांग पर अड़े हैं. सफाईकर्मियों ने कहा कि बार-बार उनकी मांग को ठुकराया जाता है. कार्यालय अपनी मनमानी कर रहा है. 10 अगस्त को इओ को आवेदन देकर इस पर जल्द कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन, हल नहीं निकाला गया, तो हड़ताल पर चले गये. सफाइकर्मियों ने कहा कि नियमित भुगतान नहीं होने और भुगतान में देर होने से उनमें भुखमरी की हालत पैदा हो जाती है. हम इसी पर आश्रित हैं. उन्होंने बताया कि वे नगर पर्षद के पुराने सफाइकर्मियों हैं और उनका वेतन भुगतान आउटसोर्सिंग स्तर से न होकर कार्यालय स्तर से किया जाता है.

इस मामले पर इओ अतीश रंजन ने कहा कि भविष्य निधि का काम अपडेट और लंबित मानदेय वेतन का भुगतान जल्द ही कर दिया जायेगा. लेकिन, ये लोग मान नहीं रहे हैं. इसकी मांगों पर प्रक्रिया जारी है. इसकी अन्य मांगों पर बोर्ड की बैठक का निर्णय और नगर आवास विभाग का निर्देश मान्य होगा. इस पर हम कुछ नहीं कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version