भारतीय सेना के शौर्य को किया सैल्यूट

रजौली में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा यात्रा

By KR MANISH DEV | May 21, 2025 7:31 PM
an image

रजौली में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा यात्रा

भारतीय सेना के शहीद जवान को दी गयी श्रद्धांजलि

प्रतिनिधि, रजौली.

नगर पंचायत मुख्यालय स्थित रजौली संगत प्रांगण से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सैनिकों के सम्मान में भाजपा जिला महामंत्री गौरव शांडिल्य गगन व भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा के संयुक्त नेतृत्व व देश प्रेमी, राष्ट्र भक्तों के बैनर तले एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. मौके पर जिला महामंत्री अरविंद कुमार गुप्ता उपस्थित रहे. तिरंगा यात्रा के दौरान सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राएं हाथों में करीब 51 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय का नारा लगाते भ्रमण करते दिखाई दिये. भाजपा जिला महामंत्री सह राष्ट्र प्रेमी गौरव शांडिल्य गगन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व व भारतीय सेना के पराक्रम से पहलगाम हमले का बदला पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमारे भारतीय सेना के सैनिकों ने लिया. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त करते हुए आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. गगन ने बताया कि तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में एक बड़ी संख्या में देशभक्तों ने उत्साह के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य को सैल्यूट किया और भारतीय सेना जिंदाबाद के जयकारे लगाये. भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि तिरंगा यात्रा में सभी राष्ट्र भक्तों एवं सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भी शिरकत कर देश के प्रति सम्मान का परिचय दिया. यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति के जयघोष के साथ रजौली नगर भ्रमण कर समाप्त हुई.

इसमें ये रहे शामिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version