10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत में निबटाये जायेंगे मामले
मोटर दुर्घटना दावा वाद के अधिक निष्पादन को लेकर हुई बैठक
By BABLU KUMAR | May 7, 2025 9:22 PM
नवादा नगर.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशुतोष कुमार झा के निर्देश के आलोक में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जायेगी. लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कीर्ति ने बुधवार को एमएसीटी के सुलहनीय योग्य वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में विचार-विमर्श किया. अधिवक्ता व वादी के अधिवक्तागण के साथ बैठक की गयी. बैठक में विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के अधिवक्ताओं ने आश्वस्त किया कि वे लोग अपने-अपने कंपनी से वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार बातचीत कर रहे हैं. उनसे संपर्क बनाये हुए हैं. इससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके. इसी कम में एमएसीटी के विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त नोटिसों के तामिला के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. बैठक में वादी के विद्वान अधिवक्ताओं ने भी यह आश्वस्त किया कि वे हमलोग पक्षकारों व कंपनियों के बीच सुलह की कोशिश लागातार कर रहे हैं, ताकि पक्षों के बीच सुलह के आधार पर सुलहनीय योग्य एमएसीटी वादों का अधिक से अधिक निष्पादन आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके. बैठक में सभी कंपनियों के अधिवक्ताआओं को निर्देश दिया गया कि एमएसीटी वाद में सुलहनीय योग्य वादों का अधिक से अधिक निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .