नाबालिग लड़की की हत्या में प्रेमी समेत सात आरोपित गिरफ्तार
लड़की को दो बच्चों के पिता बहला-फुसलाकर बेंगलुरु ले गया और उसी ने की हत्या
फोटो कैप्शन- गिरफ्तार आरोपित के साथ पुलिस
प्रतिनिधि, हिसुआ़
हिसुआ की नाबालिग रीमा कुमारी की लाश बेंगलुरु के बाहरी इलाके सूर्यनगर थाना क्षेत्र के चांदापुरा रेलवे स्टेशन के समीप नीले रंग के ट्रॉली बैग में पाये जाने की घटना का खुलासा हो गया है. प्रभात खबर ने इस खबर को 26 मई को सबसे पहले प्रमुखता से छापा था. रीमा के पिता निर्मल रविदास और हिसुआ पुलिस ने सूर्यनगर थाना जाकर शव की पहचान की और उसके बाद शव का वहीं दाह-संस्कार कर दिया.प्रेमी ने गला दबाकर की हत्या
मामला दर्ज होने से पहले हो चुकी थी हत्या
आवेदन में लड़की की उम्र 16 साल अंकित है. आवेदन के अनुसार, आशिक कुमार का गांव निवासी कारू मांझी के घर में आना-जाना था. वह पूर्व से लड़की को छेड़छाड़ और मोबाइल से बात किया करता था. आवेदन में उसका मोबाइल नंबर भी अंकित किया गया है. शिकायत के बाद कारू मांझी ने उसे फटकार भी था. 15 तारीख को आशिक कुमार स्कूटी लेकर आया और लड़की को साथ लेकर भाग गया. स्कूटी कारू मांझी के घर के पास ही छोड़ दी. 17 मई को हिसुआ में आशिक कुमार की मां और पत्नी ने आशिक कुमार से बात करायी और लड़की से भी बात हुई. आशिक ने भरोसा दिया कि हम लड़की को लेकर वापस आ रहे हैं, अभी हम बेंगलुरु में हैं. 17 तारीख के बाद कई दिन इंतजार के बाद थाने में आवेदन दिया गया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अभी एक-दो और आरोपितों की गिरफ्तारी शेष है. उसके लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है