स्कॉर्पियो चोरी में सात अपराधी गिरफ्तार

नवादा न्यूज : हिसुआ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

By UDAY KR BHARTI | April 16, 2025 9:23 PM
an image

नवादा न्यूज : हिसुआ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

प्रतिनिधि,

हिसुआ.

उनसे सघन पूछताछ के बाद पुलिस अभियान पर निकली और समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना के लाडोरा गांव से उमेश प्रसाद कुंवर के बेटे नीतीश कुमार, मुजफ्फरपुर के हत्था थाना के मतलूपुर गांव निवासी कृष्णमोहन त्रिवेदी के बेटे प्रकाश त्रिवेदी और मुजफ्फरपुर जिले के ही थाना पियर के अजीतपुर उर्फ हरपुर नवासी शिवनाथ गोस्वामी के बेटे सुजीत गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में घटना में प्रयुक्त दो स्विफ्ट डिजायर कार और छह स्मार्ट फोन को भी बरामद किया. इस बाबत थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सातों को न्यायालय में उपस्थापन के बाद जेल भेज दिया गया है.

हिसुआ की प्रोफेसर कॉलोनी के पास से 16 मार्च की रात एक स्कॉर्पियो की चोरी हुई थी. लवकुश कुमार ने 17 मार्च को हिसुआ थाना में केस दर्ज किया था. पुलिस ने सीसीटीवी से चोरी में प्रयुक्त कार की पहचान की थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने चोरी में संलिप्तता स्वीकार की है. अजय सहनी का पूर्व में भी वाहन चोरी का इतिहास रहा है. पटना, मनेर, गिरिडिह समेत कई थाने में केस दर्ज है. सभी मामलों को खंगाला जा रहा है. पुलिस सघन जांच-पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version