नारदीगंज के जफरा व काशीचक के पार्वती गांव में पुलिस ने की कार्रवाई
प्रतिनिधि, नवादा,
काशीचक.
साइबर पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त चार साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. इन साइबर अपराधियों के पास से छह मोबाइल व एक बाइक को भी जब्त किया है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर नारदीगंज थाना क्षेत्र के जफरा गांव में छापेमारी कर साइबर अपराध में संलिप्त चार साइबर अपराधियों को दबोचा गया है. इनमें दो किशोरों को विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया है और दो साइबर अपराधियों की पहचान जफरा गांव के उपेंद्र सिंह के बेटे विक्रम कुमार उर्फ मुन्ना व रंडजीत सिंह के बटे प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधी घनी फाइनेंस कंपनी से सस्ती दर पर लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी करते थे. इस ठगी में शातिर साइबर अपराधियों ने नाबालिग लड़कों को शामिल किया है.काशीचक में तीन साइबर अपराधी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है