केंदुआ गांव में दो पक्षों में जबर्दस्त मारपीट, 12 पर प्राथमिकी दर्ज

Nawada news. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

By ASHUTOSH KUMAR | August 4, 2025 7:09 PM
an image

आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का भी आरोप प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस हरकत में आयी और दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर कुल 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पहले पक्ष की ओर से पीड़ित रामनारायण कुमार ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए गांव के ही विकास कुमार, नवलेश कुमार, रविंद्र सिंह, चिंता देवी, किंतु देवी, वंदना देवी, अंशु कुमारी, रामविलास सिंह, नीलम देवी और मनिता देवी पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं, दूसरे पक्ष से रामविलास सिंह ने चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए रामनारायण कुमार उर्फ सोनू और आंती थाना कादिरगंज निवासी देवाशीष रंजन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि एक लड़की का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा है. पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गयी है. घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीडियो वायरल मामले की तकनीकी जांच भी शुरू कर दी गयी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की दिशा में ठोस कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version