शिव मंदिर व मजार एक ही जगह स्थापित

मजार पर चादरपोशी करते हैं अकीदतमंद, तो शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं शिवभक्त

By ANIL KUMAR | August 5, 2025 4:39 PM
an image

मजार पर चादरपोशी करते हैं अकीदतमंद, तो शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं शिवभक्त

प्रतिनिधि, अकबरपुर.

अकबरपुर प्रखंड की बरेव पंचायत में गांधी चौक और पानी टंकी के समीप एक अनोखा धार्मिक स्थल है. यह स्थल सैकड़ों वर्षों से हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बना हुआ है. इस परिसर में एक ओर प्राचीन शिवलिंग स्थापित है, तो दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय की आस्था से जुड़ी मजार मौजूद है. दोनों धर्मों के श्रद्धालु एक साथ आकर अपनी-अपनी परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना और इबादत करते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह शिवलिंग मुगलकाल से यहां विराजमान है. मान्यता है कि कई बार शिवलिंग को बंगाल की खाड़ी में विसर्जित किया गया, पर हर बार यह पुनः उक्त स्थान पर प्रकट हो गया. इस चमत्कारी घटना ने क्षेत्रवासियों की आस्था को और भी मजबूत कर दिया. आज यह स्थान न सिर्फ बरेव, बल्कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी आस्था का केंद्र बन चुका है. श्रावण मास में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक और बेलपत्र अर्पित करते हैं. वे भोलेनाथ की आराधना करते हैं. सावन के सोमवार और महाशिवरात्रि पर यहां विशाल मेला भी लगता है. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं.यहां हर कामना होती है पूरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version