छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

कार्रवाई. वारिसलीगंज में नहीं थम रहा साइबर ठगों का गोरखधंधा

By BIPIN KUMAR | April 22, 2025 5:58 PM
an image

कार्रवाई. वारिसलीगंज में नहीं थम रहा साइबर ठगों का गोरखधंधा

प्रतिनिधि, वारिसलीगंज.

स्थानीय थाना क्षेत्र में अब तक सैकड़ों साइबर ठगों की गिरफ्तारी और पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद भी इलाके के विभिन्न गांवों में ठगी का मामला जोरों पर है. इसी कड़ी के तहत सोमवार को थाना क्षेत्र की मोसमा पंचायत स्थित टाटी मीरबिगहा गांव के बधार में पेड़ के पास से पुलिस ने छह युवकों को ठगी से संबंधित दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता कर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अफरातफरी में की गयी कार्रवाई के दौरान टाटी मीरबिगहा गांव स्थित बधार से ठगों को पकड़ा गया है. पुलिस ने मोसमा पंचायत स्थित मीरचक निवासी सत्येंद्र कुमार के पुत्र विनय कुमार, टाटी मीरबिगहा गांव निवासी क्रमशः प्रमोद तांती के पुत्र रितेश कुमार, मंगरू तांती के पुत्र जालंधर कुमार, दिनेश तांती के पुत्र रोहित कुमार, विनोद तांती के पुत्र त्रिवेणी कुमार व सुदामा तांती के पुत्र जयपाल कुमार को फाइनेंस के नाम पर ठगी करते गिरफ्तार किया है.

चार मोबाइल व कस्टमर डाटा बरामद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version