नवादा कार्यालय. जिलेवासियों के लिए बुधवार आफत का दिन रहा. आसमान से गिरे ठनके से छह लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. कुछ समय के बाद हुए बारिश ने छह लोगों को मौत की नीद सुला दिया. जिले भर से आयी खबर ने लोगों को अचंभित कर दिया. वज्रपात से मां-बेटे सहित छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच साल की बच्ची सहित पकरीबरवां की मां-बेटी घायल हो गयी. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. गौरतलब है कि अभी बरसात का समय है. लोग खेती के कार्य से घर से बाहर रहते हैं. खेतों में काम करते समय लोग वज्रपात का शिकार हो गये.
वारिसलीगंज के भलुआ में महिला की मौत
वारिसलीगंज के भलुआ गांव में खेतों में काम कर रही 35 वर्षीय महिला की मौत वज्रपात से हो गयी. परिजनों ने बताया कि रीना देवी पति राणा कुमार धान की रोपनी कर रही थी. तभी व्रजपात की की चपेट में आने से घायल हो गयी. जिसे परिजनों ने इलाज के लाया सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया. मौत की समाचार मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. मृतक अपने पीछे एक लड़का और एक लड़की को छोड़ चले गये. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. परिवार के आदि कुमार, शैलेंद्र कुमार, कामेन्द्र, सचिन, गुड्डू, सुनील, धीरज सहित सैकड़ों परिजन अस्पताल में मौजूद रहे.
सदर प्रखंड के सहजपुरा में हुई चंदन की मौत
रोह के खरगू बिगहा में एक की मौत
पकरीबरावां में वज्रपात से एक की मौत, दो जख्मी
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बुधवार को देर दोपहर को हुए वज्रपात में रूपन यादव की 25 वर्षीया पत्नी सारो देवी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि महिला अपने खेत में धान की रोपनी कर रही थी तभी वज्रपात हुआ, जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी, जबकि दूसरी घटना में सिद्धेश्वर यादव की बेटी ममता कुमारी व सिद्धेश्वर यादव की पत्नी रूबी देवी घायल हो गयी. घायल को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया जिनका इलाज किया जा रहा है. थानाध्यक्ष अजय कुमार की देखरेख में एएसआई सुभाष कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा. देर शाम तक सभी शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. एक दिन में जिले के छह लोगों की मौत ने जिले भर को स्तब्ध कर दिया है. इस संबंध में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि जिला में वज्रपात से इतने लोगों की मौत से हम सभी मर्माहत हैं. उन्होने वज्रपात में मौत की घटना को संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को लाभ दिलाने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है