आज होगा मेसकौर प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय में स्पेशल पीटीएम
NAWADA NEWS.पैरेंट्स और टीचर मीटिंग (पीटीएम) किसी भी शैक्षणिक संस्था में बच्चों के पूरे विकास के लिए महत्वपूर्ण माध्यम होता है. इसके जरिये अभिभावकों को यह जानने का अवसर मिलता है कि उनके बच्चे स्कूल में कैसे प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही शिक्षक भी छात्रों से जुड़ी चुनौतियों और सफलताओं को साझा कर सकते हैं.
By VISHAL KUMAR | July 25, 2025 10:06 PM
प्रतिनिधि, मेसकौर
पैरेंट्स और टीचर मीटिंग (पीटीएम) किसी भी शैक्षणिक संस्था में बच्चों के पूरे विकास के लिए महत्वपूर्ण माध्यम होता है. इसके जरिये अभिभावकों को यह जानने का अवसर मिलता है कि उनके बच्चे स्कूल में कैसे प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही शिक्षक भी छात्रों से जुड़ी चुनौतियों और सफलताओं को साझा कर सकते हैं. बिहार के सरकारी स्कूलों में हर शनिवार को पीटीएम का आयोजन लंबे समय से होता रहा है. लेकिन, उसकी प्रभावशीलता कई बार सवालों के घेरे में रही है.
शिक्षा विभाग ने जारी किया सालभर का कैलेंडर
बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वार्षिक पीटीएम कैलेंडर जारी किया है. इसका उद्देश्य है कि पूरे राज्य में एकरूपता के साथ, प्रभावशाली पीटीएम आयोजित हो और बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की भागीदारी बढ़े.
शिक्षा विभाग की प्रमुख बातें
हर माह के लिए एक विशेष थीम निर्धारित की गयी है.
पीटीएम से पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा शिक्षकों को मार्गदर्शन मिलेगा.
तिथि थीम
31 मई पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम28 जून उपस्थिति और सरकारी योजनाएं26 जुलाई व्यावसायिक कौशल, स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण30 अगस्त खेलो और सीखो
अभिभावकों को मिलेंगे स्कूल भ्रमण और संवाद के अवसर
इस नयी पहल में अभिभावकों को स्कूल के वातावरण और संसाधनों से परिचित कराने का भी प्रावधान है. शिक्षक कई जरूरी मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे, जिसमें बच्चों की पढ़ाई और उपस्थिति रिपोर्ट, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, शौचालय, पिंक रूम आदि की स्थिति, मिड-डे मील, पोषण वाटिका और खेल मैदान की जानकारी, विद्यालय में उपलब्ध सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिल रहा है. इससे अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भागीदारी का अनुभव मिलेगा, जिससे उनका भरोसा और सहयोग दोनों बढ़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .