सिपाही भर्ती परीक्षा देने सासाराम जा रहे छात्र की नवादा में हत्या

Nawada news. सिपाही भर्ती परीक्षा देने सासाराम जा रहे एक छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह सनसनीखेज घटना मंगलवार की दोपहर में नवादा सदर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में हुई.

By VISHAL KUMAR | July 29, 2025 6:14 PM
an image

अपराधियों ने मिर्जापुर इलाके में दिनदहाड़े गोली मारकर दिया घटना को अंजाम घर से निकला था सपनों को पंख देने, लेकिन लौट आया लाश बनकर – मृत युवक का फाइल फोटो. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय सिपाही भर्ती परीक्षा देने सासाराम जा रहे एक छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह सनसनीखेज घटना मंगलवार की दोपहर में नवादा सदर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में हुई. मृतक की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के डोमनबाग गांव निवासी ब्रह्मदेव महतो उर्फ ब्रह्म महतो के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, सचिन मंगलवार की सुबह अपने गांव से निकला. सासाराम में 30 जुलाई को उसकी परीक्षा थी, जिसकी तैयारी में काफी समय से जुटा हुआ था. मिर्जापुर मेहता गली के पास पहुंचते ही घात लगाये अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हमलावरों ने इतनी बेरहमी से वार किया कि बचाव का कोई मौका ही नहीं मिला. घटना की खबर मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी. सूचना पर एसपी अभिनव धीमान, सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. एसपी ने मीडिया को बताया कि सचिन अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और दो बहनों का भाई था. परिजनों को सूचना दी गयी है. घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया गया है. सिर के पीछे गोली मारी गयी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज व अन्य अनुसंधान के माध्यम से हत्यारे तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version