अपराधियों ने मिर्जापुर इलाके में दिनदहाड़े गोली मारकर दिया घटना को अंजाम घर से निकला था सपनों को पंख देने, लेकिन लौट आया लाश बनकर – मृत युवक का फाइल फोटो. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय सिपाही भर्ती परीक्षा देने सासाराम जा रहे एक छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह सनसनीखेज घटना मंगलवार की दोपहर में नवादा सदर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में हुई. मृतक की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के डोमनबाग गांव निवासी ब्रह्मदेव महतो उर्फ ब्रह्म महतो के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, सचिन मंगलवार की सुबह अपने गांव से निकला. सासाराम में 30 जुलाई को उसकी परीक्षा थी, जिसकी तैयारी में काफी समय से जुटा हुआ था. मिर्जापुर मेहता गली के पास पहुंचते ही घात लगाये अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हमलावरों ने इतनी बेरहमी से वार किया कि बचाव का कोई मौका ही नहीं मिला. घटना की खबर मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी. सूचना पर एसपी अभिनव धीमान, सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. एसपी ने मीडिया को बताया कि सचिन अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और दो बहनों का भाई था. परिजनों को सूचना दी गयी है. घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया गया है. सिर के पीछे गोली मारी गयी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज व अन्य अनुसंधान के माध्यम से हत्यारे तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें