कौआकोल. प्रखंड के इंटर विद्यालय कौआकोल में रविवार को एनआइटीएन साइंस क्लासेज की ओर से 11वीं व 12वीं कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों की जांच परीक्षा आयोजित की गयी है. इस जांच परीक्षा में 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया. एनआइटीएन साइंस क्लासेज के संचालक व शिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि वर्ष 2026–27 में इंटरमीडिएट बोर्ड में शामिल होने वाले बच्चों के लिए भौतिकी विज्ञान व रसायन शास्त्र विषय की जांच परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजित की गयी. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का पैटर्न पूरी तरह बिहार बोर्ड पर आधारित है. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के मनोबल को बढ़ाना है, ताकि बच्चे बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता हासिल कर सके. मौके पर सहयोगी शिक्षक सुनील कुमार, अंकित कुमार, दीपक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें