चयनित प्रतिभागी अब प्रखंड स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व
प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
शिक्षा विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को नौ संकुल संसाधन केंद्रों में मशाल खेल प्रतियोगिता हुई. अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य बालक-बालिकाओं की खेल प्रतिभा को निखारना और प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए योग्य प्रतिभागियों का चयन करना था. तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. मौके पर बीइओ दिगंबर ठाकुर, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भारती, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर वर्मा, मध्य विद्यालय गोविंदपुर के प्रधानाध्यापक डॉ. रवि शंकर कुमार, शिक्षिका पुष्पा कुमारी, पूर्व प्रमुख तुलसी यादव और पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी विशेष रूप से मौजूद रहे. प्रतियोगिता में छात्राओं ने अनुशासित खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्य उपलब्धियों में से अंडर-14 बालिका वर्ग से क्रिकेट बॉल थ्रो में रिमझिम कुमारी प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय प्रथम, स्वीटी कुमारी द्वितीय, सिमरन कुमारी तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय तृतीय स्थान पर रही.लंबी कूद :
60 मीटर दौड़ :
पम्मी कुमारी प्रथम, सुमन कुमारी द्वितीय, सुहानी कुमारी तृतीय तीनों मध्य विद्यालय गोविंदपुर.600 मीटर दौड़ :
अंडर-16 बालिका वर्ग
800 मीटर दौड़ .
100 मीटर दौड़ :
सलोनी कुमारी प्रथम, प्रीति कुमारी द्वितीय, शिल्पी कुमारी तृतीय सभी प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय.अंडर-14 बालक वर्ग : मध्य विद्यालय सोरहा – प्रथम
सीआरसी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर में मशाल खेल प्रतियोगिता हुई, जिसका उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार ने किया. इस अवसर पर समन्वयक अनिरुद्ध कुमार सिंह, खेल प्रभारी मनोज कुमार, वार्ड सदस्य शशि भूषण कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे. सभी सीआरसी में प्रतियोगिता शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्वक संपन्न हुई. विजेता खिलाड़ियों का चयन प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो निकट भविष्य में आयोजित होगी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री ठाकुर ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और खेल के क्षेत्र में करियर की संभावनाएं भी खोलते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है