उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलमा में हुआ आयोजन
By ANIL KUMAR | May 24, 2025 3:54 PM
अकबरपुर.
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलमा में शनिवार को तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मशाल का समापन हुआ. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के अंडर 14 और अंडर 16 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया. सफल प्रतियोगिता को कप, मेडल और प्रमाण पत्र प्राप्त दिये गये. मशाल प्रतियोगिता के तहत बालक-बालिका दौड़, साइकिलिंग, क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद का आयोजन किया गया. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलमा के छात्र-छात्राओं ने प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार अनुज के नेतृत्व में विद्यालय के ही खेल मैदान में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया. सभी छात्रों ने अपनी जबरदस्त मेहनत और खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुप्रिया कुमारी, साइकिलिंग के प्रथम स्थान में मोनी कुमारी, बॉल थ्रो में प्रथम स्थान मुस्कान कुमारी, लंबी कूद में मुस्कान प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को पंचगामा पचायत के मुखिया विनीत कुमार ने सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .