संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने किया फीता काटकर आगाज
विद्यार्थियों को व्यवहारिक, रचनात्मक व सामाजिक रूप से सक्षम बनाना उद्देश्य
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
समर कैंप का शुभारंभ न्यू एरिया स्थित न्यू मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ अनुज सिंह ने फीता काट कर किया. डॉ अनुज ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. साथ ही बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाने का अवसर प्रदान करता है. साथ ही यह भी कहा कि इस इस तरह की गतिविधियों से बच्चों को स्कूल आने में भी मन भी लगता है और वे शिक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यों को भी सीखते हैं. कैंप का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान तब सीमित न रखकर, बल्कि विद्यार्थियों को व्यवहारिक, रचनात्मक एवं सामाजिक रूप से सक्षम बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है