पकरीबरावां में महिला की संदिग्ध मौत, चेचक होने का डर

NAWADA NEWS.प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर गांव में चेचक की महामारी ने एक सप्ताह से कहर बरपा रखा है. गांव के कई लोग इस संक्रामक बीमारी से पीड़ित हैं.

By VISHAL KUMAR | July 5, 2025 8:38 PM
an image

सूचना पर स्वास्थ्य विभाग, जांच के लिए गांव पहुंची टीम

प्रतिनिधि, पकरीबरावां

प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर गांव में चेचक की महामारी ने एक सप्ताह से कहर बरपा रखा है. गांव के कई लोग इस संक्रामक बीमारी से पीड़ित हैं. शनिवार की सुबह इसी बीमारी से पीड़ित बूंदी यादव की 50 वर्षीय पत्नी विमला देवी की मौत हो गयी. हालांकि मौत चेचक से ही हुई है, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. परिजनों ने बताया कि चेचक के बाद स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद नवादा से पावापुरी रेफर किया गया था. पावापुरी से उन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था. शनिवार की सुबह महिला की मौत हो गयी. ग्रामीण उदय उपाध्याय ने बताया कि गांव में चेचक के फैलाव से ग्रामीणों में भय का माहौल है. हर तरफ चिंता और अफरातफरी का आलम है. दर्जनों लोग घरों में ही बीमारी से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को स्थिति की जानकारी दी है. जानकारी मिलते ही बीडीओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिन्हा से मेडिकल टीम गांव भेजने के लिए बात की. प्रभारी का निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भगवानपुर गांव पहुंची और चेचक से पीड़ित लोगों का इलाज की. टीम रविवार को भी गांव जायेगी. इस संबंध में डॉ. सिन्हा ने बताया कि चेचक फैलने की सूचना पर मेडिकल टीम भेजी गयी है. अगले दिन भी टीम जायेगी. उन्होंने कहा कि चेचक से मौत की संभावना बहुत ही कम है. महिला की मौत चेचक से ही हुई है अथवा मौत का कोई अन्य कारण है, पोस्टमार्टम के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version