ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बालक व बालिका वर्ग ने किया कमाल

हरिश्चंद स्टेडियम स्थित जिला खेल भवन में आयोजित की गयी प्रतियोगिता

By PANCHDEV KUMAR | May 26, 2025 11:30 PM
an image

नवादा कार्यालय. 13वीं नवादा जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 का आयोजन जिला खेल भवन, हरिश्चंद स्टेडिम में किया गया. सोमवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पर्षद की अध्यक्षा पुष्पा देवी ने खिलाड़ियों को कहा कि ताइक्वांडो खेल मात्र एक खेल नहीं जिससे बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकस होता है. इससे बच्चों में अनुशासन और समय प्रबंधन को बखूबी रूप से सिखाया जाता है. जिसका आनेवाले दिनों में बच्चों के भविष्य में अहम योगदान होता हैं. ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आरपी साहू ने खिलाड़ियों को संबोधित किया और कहा कि हमारे खिलाड़ी राज्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ष पदक जीतकर नवादा जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर रहे है. उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतकर नवादा का परचम लहरायेंगे. जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सोनू कुमार ने बताया कि जिला चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी बिहार राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप, 2025 में जिला टीम की ओर से भाग लेंगे. इस वर्ष बिहार ताइक्वांडो संघ द्वारा राष्ट्रीय रेफरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें हमारे जिले के लगभग 15-20 खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता में इस प्रकार रहा रिजल्ट बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी आरव कुमार, सम्राट, आदित्या राज, शिवम् कुमार, अभिनव कुमार, दिलखुश कुमार, विभान सिंह, नीतीश कुमार, आरुष अरिदमन, करण यादव, बादल राज, मोहित कुमार, मंजीत कुमार, प्रज्ञान वैभव, पवन कुमार, बरुण कुमार, निर्जल कुमार, विक्रम कुमार, कौशल कुमार, रवि रंजन, गौरव कुमार बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी: प्रियल राज, आराध्या राज, करीना कुमारी, अनुष्का कुमारी, अनीका शर्लिन, आंशिक राज, बरखा रानी, श्रेयांशी राज, अंशु प्रिया, सिमरन कुमारी, श्रेयशी सोनी, रूपम पांडेय, स्वीटी कुमारी, आरुषि अरिदमन, मुस्कान कुमारी, आंचल कुमारी, प्रिशा कुमारी. रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी अर्णव अरिदमन, अंश राज, पीयूष राज, रितेश कुमार, अभिजीत कुमार, आयुष राज, साहिल कुमार, आनंद कुमार केशरी, मोहित राज, मृणालिनी राज जस्सी रॉय. कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी सूर्या कुमार, आर्यन कुमार, हेमंत राज. जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से वर्ष 2024-25 में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में नवादा के खिलाड़ियों द्वारा बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीतने वाले खिलाड़ी रूपम पांडेय, करण यादव, निर्जल कुमार, वरुण कुमार, आरुष अरिदमन, आरुषि अरिदमन, अनुष्का कुमारी, स्वीटी कुमारी, आदित्या राज को विशेष मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. जिले के राष्ट्रीय रेफरी व कोच कन्हैया कुमार, विकाश कुमार, सुभाष कुमार, कौशल कुमार, रवि रंजन को भी सम्मानित किया गया. इसके अलावे इस कार्यकम को सफल बनाने में सीनियर खिलाडी आलिया राज, सचिन कुमार, अलीशा राज, सोनम कुमारी, अंशु कुमारी, मुकुल कुमार आदि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. अंतरराष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार को सम्मानित किया गया. मौके पर नवादा जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय, जिला खेल पदाधिकारी नवीन झा, संघ के उपसचिव शिव कुमार, कोषाध्यक्ष कन्हैया कुमार, पूर्व कोच रवि शंकर, नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार सिंहा (पूर्व सचिव), सीनियर खिलाड़ी सूबेदार राहुल कुमार, सुजीत कुमार, बबलू यादव, कृष्णा कुमार, राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी गुलशन कुमार आदि ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी. अंत में जिला ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार बरनवाल के द्वारा राष्टगान के साथ ही वर्ष 2025 के 13वीं नवादा जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version