डीइओ ने मध्य विद्यालय शिवगंज व मध्य विद्यालय कटघरा का किया निरीक्षण
प्रतिनिधि, मेसकौर.
शिक्षा में सुधार और शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के उद्देश्य से डीइओ दिनेश कुमार चौधरी ने मेसकौर प्रखंड के स्कूलों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय शिवगंज एवं मध्य विद्यालय कटघरा का निरीक्षण किया. शिक्षकों से मुलाकात और बच्चों की पढ़ाई को लेकर चर्चा की. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करें, विषयों को गंभीरता से पढ़ाएं और जब तक बच्चे प्रश्न के उत्तर ठीक से समझते नहीं, तब तक सरल तरीके से समझाने का प्रयास करें. डीइओ ने पढ़ाई से संबंधित जानकारी लेते हुए बच्चों को भी मेहनत करने के लिए कहा. छात्र-छात्राओं से चर्चा की और पढ़ाई के बारे में पूछताछ करते हुए स्कूल का निरीक्षण किया. उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जाये. इसके अलावा उन्होंने स्कूल परिसर को साफ-सफाई रखने के लिए कहा. माध्याह्न भोजन कक्ष का निरीक्षण किया. इस दौरान समय सारिणी, अध्यापक डायरी, सफाई व्यवस्था, प्रार्थना सभा, लाइब्रेरी, विज्ञान कक्ष, ग्रांट का स्टॉक रजिस्टर व कैश बुक, खेल के मैदान की वयवस्था, मिड डे मील आदि का निरीक्षण किया. शिक्षकों और बच्चों को भविष्य की कल्पना को साकार करने के कई गुरुमंत्र दिये.शिक्षकों को दिये जरूरी टिप्स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है