बेहतर पढ़ाई कराएं शिक्षक : डॉ एस सिद्धार्थ

नवादा न्यूज : हिसुआ में अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ व एन विजयालक्ष्मी का स्वागत

By UDAY KR BHARTI | May 18, 2025 6:10 PM
an image

नवादा न्यूज : हिसुआ में अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ व एन विजयालक्ष्मी का स्वागत

प्रतिनिधि,

हिसुआ.

रविवार को शिक्षा विभाग बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ और मत्स्य एंव पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एन विजयालक्ष्मी के हिसुआ पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया. वे हिसुआ नगर पर्षद कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यपालक पदाधिकारी अतीश रंजन समेत लोगों ने स्वागत किया. नगर पर्षद की जीविका की महिलाएं भी स्वागत करने में शामिल थीं. हिसुआ कंचनबाग निवासी समाजसेवी संजय कुमार सिन्हा की पहल से दोनों हिसुआ पहुंचे और लोगों से मिले. हिसुआ के पुराने लोगों के बारे में जानकारियां लीं और हिसुआ नगर पर्षद के बारे में भी कई जानकारियां लीं. मौके पर डॉ सिद्धार्थ ने बच्चों को स्कूल भेजने, शिक्षकों से बेहतर पढ़ाई कराने और उनके पठन-पाठन का पूरा ख्याल रखने पर बल दिया. मौके पर कुछ लोगों ने स्कूल से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा. बता दें कि डॉ एन विजय लक्ष्मी का हिसुआ से काफी लगाव रहा है. वे जब नवादा की डीएम थीं, तो उनके ही कार्यकाल में हिसुआ एशिया का पहला बालश्रम मुक्त प्रखंड बना था. हिसुआ की साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनका साथ मिला. उन्होंने हिसुआ में पैदल रूट मार्च किया था. उनका आम लोगों के बीच दिया गया संदेश आज भी यादगार है. उनके कार्यकाल में हिसुआ नगर पंचायत का चुनाव हुआ था और 12 वार्ड पार्षद चुने गये थे.

दोनों अपर सचिव के आगमन पर हिसुआ नगर पर्षद अध्यक्षा पूजा कुमारी और उपमुख्य पार्षद टिंकू कुमार चौधरी दोनों उपस्थित नहीं रहे. पिछली बार अक्तूबर 2024 में भी डॉ एन विजयलक्ष्मी हिसुआ पहुंची थीं और हिसुआ के पुराने लोगों से मिली थीं. उनसे अपने पूर्व के संस्मरणों को साझा किया था. लेकिन, उस बार भी मुख्य पार्षद नहीं पहुंच पायी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version