19 को ट्रेनिंग स्कूल से समाहरणालय तक जुलूस निकालने व 22 जुलाई को विधानसभा के घेराव का निर्णय
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई नवादा की बैठक नवीन नगर में जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में वेतन विसंगत को दूर करने, सेवा निरंतर नियोजित शिक्षकों की पदोन्नति, विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण, स्थानांतरण जैसी समस्याओं से संबंधित मांगों को लेकर विधायक, विधान पार्षद, सांसद व अन्य लोगों को मांग से संबंधित ज्ञापन देने की बातों पर विचार विमर्श हुआ. बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 जुलाई को संध्या 5:00 बजे मशाल जुलूस ट्रेनिंग स्कूल से समाहरणालय तक निकाला जायेगा और 22 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. बैठक में जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी शिक्षकों को जुलूस व विधानसभा घेराव में शामिल होने के लिए आवाह्न किया है. बैठक में जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रंजन, वरीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार लालू , उपसचिव अजय कुमार, सत्यदेव कुमार संतोष, प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार, रविंद्र कुमार पांडेय, आनंदी पासवान, प्रह्लाद कुमार, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है