Nawada News : सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत, सड़क जाम

घटनरा से गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन किया बाधित

By PANCHDEV KUMAR | May 23, 2025 10:48 PM
an image

वारिसलीगंज. वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ पर स्थित खानापुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उनकी मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान पटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के खानापुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह तकरीबन पांच बजे खानापुर गांव के ही निवासी स्वर्गीय वालदेव यादव के पुत्र भोला यादव सड़क से गुजर रहे थे. इस दौरान पकरीबरावां की तरफ से एक अज्ञात बाइक ने भोला यादव को जोरदार टक्कर दे दी. इससे भोला यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों व आसपास के लोगों ने जख्मी भोला यादव को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर स्थिति गंभीर देख पावापुरी रेफर कर दिया.पुनः पावापुरी अस्पताल के चिकित्सकों ने भी भोला यादव की स्थिति नाजुक देख पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान गंभीर रूप से जख्मी भोला यादव की मौत हो गयी. भोला यादव की मौत से गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ स्थित खानापुर गांव के समीप सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. इससे उक्त रोड से आने-जाने वाले बड़ी व छोटी वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सड़क जाम हटाने को लेकर परिजनों व ग्रामीणों को बात कर आवागमन सुचारू करने में लगी है.वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.समाचार प्रेषण तक सड़क जाम नहीं हटवाया जा सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version