माखर में सालाना उर्स 11 को, 12 को कव्वाली का आयोजन

Nawada news. माखर गांव स्थित हजरत अब्दुल्ला शाह बाबा के मजार पर दो दिनों तक लगने वाले सालाना उर्स का आयोजन किया गया.

By ANIL KUMAR | April 5, 2025 9:52 PM
an image

फोटो कैप्शन-हजरत अब्दुल्ला शाह बाबा का मजार. अकबरपुर. माखर गांव स्थित हजरत अब्दुल्ला शाह बाबा के मजार पर दो दिनों तक लगने वाले सालाना उर्स का आयोजन किया गया. उर्स कमेटी के सदर मो मोइजउद्दीन उर्फ लटन जी और सचिव मो कासीम उर्फ नन्हू जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से उर्स मनाया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि दो दिनों तक चलने वाले उर्स में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगती है. इस मौके पर पूर्व एमएलसी सलमान रागीव एवं पूर्व विधायक कौशल यादव भी हजरत अब्दुल्ला शाह के मजार पर चादरपोशी करेंगे. मो कासिम ने बताया कि 11 अप्रैल को उर्स का चदरा चढ़ाया जायेगा और 12 अप्रैल को कव्वाली का आयोजन किया जायेगा. इसमें लखनऊ के सनम वारसी व मुंबई के गुलाम हबीब वारसी कव्वाल के द्वारा कव्वाली प्रस्तुत किया जायेगा. माखर में उर्स के आयोजन में हिंदू-मुसलमान की ओर से मिल-जुल कर किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version