बच्चों की उपस्थिति अब टैब से होगी दर्ज

NAWADA NEWS.गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय रजौली में प्रधानाध्यापिका ममता रानी की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक बैठक की गयी. इस बैठक में छात्रों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी और उनके समाधान के लिए अभिभावकों व शिक्षकों के बीच सहमति बनी.

By KR MANISH DEV | July 31, 2025 7:06 PM
an image

मध्य विद्यालय रजौली में अभिभावक बैठक

प्रतिनिधि, रजौली

गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय रजौली में प्रधानाध्यापिका ममता रानी की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक बैठक की गयी. इस बैठक में छात्रों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी और उनके समाधान के लिए अभिभावकों व शिक्षकों के बीच सहमति बनी. बैठक का एजेंडा बच्चों की उपस्थिति को अब टैब (टैबलेट) के माध्यम से दर्ज करने की नयी व्यवस्था पर चर्चा करना था. प्रधानाध्यापिका ममता रानी ने इस डिजिटल पहल के महत्व पर प्रकाश डाली और बताया कि इससे उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया और अधिक सटीक व पारदर्शी होगी. अभिभावकों ने भी बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. इन सुझावों में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार, विद्यालय में सुविधाओं का विकास और छात्र-शिक्षक संवाद को और अधिक सुदृढ़ बनाने जैसे विषय शामिल थे. बैठक में विद्यालय के शिक्षिका कविता झा, तनुजा कुमारी समेत सभी शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थीं, जिन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों के साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version