फोटो कैप्शन- लोगों से संपर्क करते प्रदेश उपाध्यक्ष राजन नायक. नवादा कार्यालय. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडल प्रभारी राजन नायक के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. 29 जून को राजगीर में होने वाले बहुजन भीम संकल्प समागम में राज्यभर के हजारों बहुजन समाज के लोग शामिल होंगे. आयोजन की सफलता को लेकर नवादा विधानसभा क्षेत्र के नारदीगंज प्रखंड के पचड़ा, ननौरा और नारदिडीह बलवा में लोगों से मिलकर आमंत्रित किया जा रहा है. राजन नायक ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के बारे में सभी लोगों को बताया जा रहा है. नेता चिराग पासवान बिहार को देश-दुनिया में आगे ले जाने के लिए संकल्प के साथ काम कर रहे हैं. राजन नायक ने कहा कि 29 जून को स्टेट गेस्ट हाउस राजगीर में यह कार्यक्रम होगा, इसके लिए पूरे विधानसभा के सभी गांवों में संपर्क का अभियान शुरू किया गया है. संपर्क कार्यक्रम में आइटी सेल जिलाध्यक्ष रोहित पासवान, रोशन पासवान जी, दीपू सिंह, युवा जिला महासचिव मनीष कुमार, जसपाल जी, आंबेडकर सरवन जी आदि शामिल हो रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें