सरस्वती विद्या मंदिर में बाल संसद का आयोजन, सुहाना बनी प्रधानमंत्री

Nawada news. उपरटंडा स्थित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की अंगीभूत इकाई भारती शिक्षा समिति,बिहार द्वारा संचालित स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में बाल संसद आयोजन किया गया.

By KR MANISH DEV | May 3, 2025 9:53 PM
an image

निर्वाचित प्रधानमंत्री व अन्य मंत्रियों को दिलायी गयी शपथ कैप्शन – विद्यालय में बाल संसद के दौरान छात्र-छात्राएं. प्रतिनिधि, रजौली उपरटंडा स्थित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की अंगीभूत इकाई भारती शिक्षा समिति,बिहार द्वारा संचालित स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में बाल संसद आयोजन किया गया. इस दौरान प्रजातांत्रिक व्यवस्था के आधार पर निर्वाचित प्रधानमंत्री व अन्य मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराया गया.बाल संसद क़ी अध्यक्षता प्रधानाचार्य जीतेंद्र प्रसाद ने क़ी. मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के संचालक संदीप कुमार तथा विशिष्ट अतिथि समिति के दिनेश पाण्डेय, दिलीप कुमार दीप एवं मोनिका कुमारी मौजूद रहे. बाल संसद में प्रधानमंत्री के रूप में बहन सुहाना कुमारी, सेनापति भैया अमन कुमार, शिक्षा मंत्री चांदनी कुमारी, खेल मंत्री आरुषि कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री सृष्टि कुमारी, वन मंत्री अनुप्रिया कुमारी, संस्कृति, मंत्री अंशिका कुमारी, अनुशासन मंत्री वंशम राज, विज्ञान मंत्री सौम्या कुमारी एवं संस्कृत मंत्री दिव्या कुमारी को शपथ ग्रहण कराया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बताया कि बाल संसद भैया-बहनों को आगे बढ़ने के लिए मंच प्रदान करता है. इससे उनमें नेतृत्व कौशल का विकास होता है. प्रधानमंत्री सुहाना ने संसद को संबोधित करते हुए सभी सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त की तथा कहा कि सबके सहयोग से अपने नेतृत्व में विद्यालय को शैक्षणिक उत्कृष्टता के शिखर पर आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास करेंगे. इस अवसर पर आचार्य धनंजय पाण्डेय एवं पवन कुमार सहित सभी आचार्य एवं सैकड़ों भैया-बहन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version